JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) मार्च सत्र के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद जेईई मेन मार्च सत्र के परिणाम भी जल्द जारी होने की उम्मीद है. जेईई मेन 2021 का परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा और उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा की फाइनल आंसर की में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर हैं. इससे पहले एजेंसी ने प्रारंभिक आंसर की जारी की थी और छात्रों को उसपर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी थी.
JEE Main 2021 March Final Answer Key: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं फाइनल आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद फाइनल आंसर की पर क्लिक करें.
- अब आप आंसर की कि पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए अप्रैल और मई 2021 में दो और सत्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. ऑल इंडिया रैंक लिस्ट को संकलित किया जाएगा और मई सत्र के परिणामों के दौरान जारी किया जाएगा.