JEE Main 2021 Exam Analysis: जानिए कितना आसान और कितना मुश्किल था BTech का पेपर?

JEE Main 2021 Exam Analysis: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स 2021) की पहली शिफ्ट में उपस्थित हुए छात्रों को मैथेमेटिक्स और केमिस्ट्री का भाग थोड़ा कठिन लगा और तीनों सब्जेक्ट्स में फिजिक्स का पेपर सबसे आसान लगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Main 2021: जेईई मेन BTech का पेपर आज आयोजित किया गया.
नई दिल्ली:

JEE Main 2021 Exam Analysis: जेईई मेन बीटेक का पेपर आज आयोजित किया गया. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स 2021) की पहली शिफ्ट में उपस्थित हुए छात्रों को मैथेमेटिक्स और केमिस्ट्री का भाग थोड़ा कठिन लगा और तीनों सब्जेक्ट्स में फिजिक्स का पेपर सबसे आसान लगा.  FIITJEE के विशेषज्ञ  Ramesh Batlish के अनुसार, परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के लगभग सभी चैप्टर्स से आए थे. हालांकि में कक्षा 12वीं के चैप्टर्स को अधिक वेटेज दिया गया था.

जेईई मेन पेपर- 1 में कुल 90 प्रश्न थे. प्रत्येक सेक्शन में न्यूमेरिकल बेस्ड सेक्शन से 10 प्रश्नों में से 5 प्रश्नों का जवाब देना था.

मैथेमेटिक्स का सेक्शन

मैथेमेटिक्स का पेपर आसान से मध्य स्तर का था. परीक्षा में सवाल कैलकुलस, को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, अलजेब्रा, वेक्टर और 3 डी जियोमेट्री से पूछे गए थे. कुछ न्यूमेरिकल बेस्ड सवालों के लिए लंबी कैलकुलेशन की आवश्यकता थी. कैलकुलस को अधिक वेटेज दिया गया था.

Advertisement

फिजिक्स ​का सेक्शन

फिजिक्स का भाग दूसरे सब्जेक्ट्स के मुकाबले आसान था. काइनेमेटिक्स, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, मैग्नेटिज्म, करंट इलेक्ट्रिसिटी, ईएम वेव्स, हीट और थर्मोडायनेमिक्स से ज्यादातर सवाल पूछे गए थे. कुछ न्यूमेरिकल बेस्ड सवालों के लिए लंबी कैलकुलेशन की आवश्यकता थी, लेकिन वे आसान थे. थ्योरी बेस्ड प्रश्न NCERT की कक्षा 12वीं के चैप्टर्स से पूछे गए थे.

Advertisement

केमिस्ट्री का सेक्शन

केमिस्ट्री का भाग मध्यम स्तर का था. ज्यादातर सवाल केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड से थे. हालांकि, हीट और थर्मोडायनामिक्स को अधिक वेटेज दिया गया था. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में ज्यादातर सवाल NCERT पुस्तकों से पूछे गए थे.

Advertisement

फरवरी में जेईई मेन 2021 बीई / बीटेक परीक्षा के लिए 6.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया था. परीक्षा देश भर के 331 शहरों में कई स्लॉट में आयोजित की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में किसके पक्ष में बह रही हवा?
Topics mentioned in this article