JEE Advanced 2024 का पेपर 2 पेपर 1 से ज्यादा रहा टफ, छात्रों ने मैथ को बताया Challenging, तो कितना जाएगा इस बार का कटऑफ 

JEE Advanced Exam 2024: इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 का पेपर 2 पेपर 1 से कहीं ज्यादा टफ रहा है. जेईई एडवांस्ड पेपर 1 में फिजिक्स का सेक्शन दूसरे सेक्शन की अपेक्षा ज्यादा कठिन रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार का कटऑफ 85 से 90 के बीच रहेगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
JEE Advanced 2024 का पेपर 2 पेपर 1 से ज्यादा रहा टफ तो कितना जाएगा इस बार का कटऑफ 
नई दिल्ली:

JEE Advanced Cut-off 2024: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने कल यानी 26 मई को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन किया था. इस साल जेईई मेन 2024 में अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 93.2362181 था, जो पिछले वर्ष की तुलना में सबसे अधिक है. इस साल कुल 97,351 छात्रों ने क्वालीफाइंग कट-ऑफ प्राप्त किया. जेईई मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024) के लिए पात्र थे. जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही जोसा काउंसलिंग (JOSAA Counselling) में भाग ले सकेंगे और देश के तमाम आईआईटी से बीटेक कोर्स में एडमिशन पा सकेंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की माने तो इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 का पेपर 2 पेपर 1 से कहीं ज्यादा टफ रहा है. जेईई एडवांस्ड पेपर 1 में फिजिक्स का सेक्शन दूसरे सेक्शन की अपेक्षा ज्यादा कठिन रहा है. वहीं काफी छात्रों ने पेपर 2 में मैथमेटिक्स सेक्शन को चुनौतीपूर्ण बताया है. हालांकि परीक्षा के प्रश्न पत्र मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन (MCQs), मल्टीपल सेक्शन क्यूश्चन (MSQs) और न्यूमेरिकल बेस्ड क्यूश्चन थे. ऐसे में कटऑफ में थोड़ी कमी हो सकती है. पिछले साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 86 था, जो इस बार संभवत: 85 से 90 हो सकता है. 

Advertisement

Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे, टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक यहां

जेईई एडवांस्ड 2024 संभावित कटऑफ (JEE Advanced 2024 Expected Cutoff)

जेईई एडवांस्ड 2024 संभावित कटऑफ की बात करें तो इस बार ओबीसी-एनसीएल के लिए यह 85 से 90 हो सकता है, वहीं साल 2023 में यह कटऑफ 86 रहा था. इस बार जनरल-ईडब्ल्यूएस के कटऑफ 75 से 80 वहीं साल 2023 में यह 77 रहा था. एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 45 से 50 रहने की संभावना है, वहीं 2023 में यह 43 रहा था. एसटी वर्ग केलिए इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 कटऑफ 45 से 50 के बीच हो सकता है, वहीं पिछले साल यह 43 था. अगर पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों की बात करें तो पिछले साल यह कटऑफ 43 रहा था, जिसके इस बार 45 से 50 के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल

Advertisement

जोसा काउंसलिंग 2024 (JoSAA Counselling 2024)

आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित टेक्निकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) में सीट ऑफर और आवंटन जोसा काउंसलिंग यानी जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी (JoSAA 2024) के माध्यम से किया जाएगा. जिन लोगों ने जेईई एडवांस्ड 2024 उत्तीर्ण किया है वे आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. 

Advertisement

Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 95.81% स्टूडेंट पास, Direct Link

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: जेल में बंद कैदियों के लिए बिल लाने पर लगी मुहर | Mohan Yadav