JEE Advanced 2022: एडवांस्ड के इस सब्जेक्ट में छात्रों के छूटे पसीने, IITs में इतने सीटों पर मिलेगा एडमिशन

JEE एडवांस्ड 2022 पेपर 1 को दोपहर 12 बजे सफलतापूर्वक संपन्न किया है. उम्मीदवार अब जेईई एडवांस 2022 एग्जाम एनालिसिस, कठिनाई स्तर यहां देख सकते हैं. साथ हीं IITs में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी भी देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जेईई एडवांस 2022 एग्जाम एनालिसिस और टॉप 10 IITs में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी भी देखें.
नई दिल्ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 का पेपर 1 सफलतापूर्वक आयोजित किया है. उम्मीदवार अब आज की परीक्षा के लिए जेईई एडवांस पेपर 1 एनालिसिस की जांच कर सकते हैं. छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार, जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन स्तर का था. परीक्षा देने वाले छात्रों को गणित सबसे कठिन लगा. हालांकि, भौतिकी और रसायन विज्ञान मध्यम और आसान थे. जेईई एडवांस एग्जाम एनालिसिस के साथ, उम्मीदवार परीक्षा के विषयवार कठिनाई स्तर की जांच कर सकते हैं. 

CBSE ने स्कूलों को जारी किया जरूरी निर्देश, जानें कब होगी 2023 में बोर्ड परीक्षा

विभिन्न कोचिंग संस्थान जल्द ही अनऑफिशियल जेईई एडवांस्ड आंसर की के साथ अनऑफिशियल जेईई एडवांस 2022 क्वेश्चन पेपर सोल्युशन पीडीएफ जारी करेंगे. जेईई एडवांस एग्जाम 2022 का कठिनाई स्तर डिटेल में जानने के लिए पूरा पढ़ें.

कितना कठिन था जेईई एडवांस 2022 एग्जाम 

  • फिजिक्स - मध्यम से कठिन
  • केमिस्ट्री - आसान से मध्यम
  • गणित - ट्रिकी और कठिन

CUET PG 2022: NTA ने जारी किया ये डॉक्यूमेंट, 1 से 11 सितम्बर के बीच परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए है जरुरी

Advertisement

जेईई एडवांस्ड 2022 सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस 

  1. भौतिकी - फिजिक्स का सेक्शन मध्यम स्तर था. 
  2. रसायन विज्ञान - उम्मीदवारों के अनुसार, रसायन विज्ञान आसान से मध्यम स्तर का था. 
  3. गणित -  गणित का खंड सबसे कठिन था.

आईआईटी बॉम्बे 3 सितंबर को जेईई एडवांस प्रोविजनल आंसर की 2022 जारी करेगा. हालांकि, रिस्पॉन्स शीट 1 सितंबर को उपलब्ध होगी. उम्मीदवार 3 से 4 सितंबर के बीच जेईई एडवांस आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. प्राप्त सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद 11 सितंबर को अधिकारी फाइनल जेईई एडवांस 2022 उत्तर कुंजी जारी करेंगे. आईआईटीबी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 11 सितंबर को जारी करेगा.

Advertisement

IITs में कुल कितनी सीटें हैं?

आईआईटी में लगभग 14467 सताएं उपलब्ध हैं, जिसपर जेईई एडवांस क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है. 

CUET UG 2022: NTA ने जारी किया फेज 6 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 30 अगस्त को ली जाएगी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill In Parliament Today: All India Muslim Personal Law Board ने क्या की अपील?
Topics mentioned in this article