JEE Advanced 2021 Dates: शिक्षा मंत्री 7 जनवरी को घोषित करेंगे जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा की तारीख, IIT में एडमिशन से संबंधित देंगे जानकारी

JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 7 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर एक लाइव वेबिनार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2021 की तारीख की घोषणा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Advanced 2021 Dates: शिक्षा मंत्री 7 जनवरी को घोषित करेंगे जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा की तारीख.
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 7 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर एक लाइव वेबिनार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2021 की तारीख की घोषणा करेंगे. वह विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित जानकारी भी देंगे. बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री जेईई मेन 2021 के लिए तारीखों की घोषणा कर चुके हैं. जेईई मुख्य परीक्षा 2021 (JEE Main 2021) का पहला प्रयास 23 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मेरे प्रिय छात्रों, मैं IIT में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस्ड की तारीख 7 जनवरी को शाम 6 बजे घोषित करूंगा."

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी 7 जनवरी को होने वाले #EducationMinisterGoesLive कार्यक्रम की ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. 

COVID-19 महामारी के कारण, जेईई मेन 2020 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2021) के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें जेईई मेन 2021 के लिए दोबारा आवेदन किए बिना ही सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए उपस्थित होने का मौका मिलेगा.

JEE Main 2021 परीक्षा 4 सत्रों में होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा  फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.

Advertisement

JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी
पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.
 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता