JEE Advanced 2021 Dates: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया तारीख का ऐलान

JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 (IIT JEE Advanced 2021) की तारीख की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
JEE Advanced 2021 Dates: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा.
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 (IIT JEE Advanced 2021) की तारीख की घोषणा कर दी है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा इस साल 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT खड़गपुर आयोजित करेगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित जानकारी भी साझा की है. उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए इस बार 75 प्रतिशत पात्रता मानदंडों को भी समाप्त कर दिया गया है.

कोरोना की वजह से देर से जारी हुई परीक्षा की तारीख
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख आमतौर पर सितंबर में घोषित की जाती है और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा मई में आयोजित होती है. हालांकि, इस साल कोरोनोवायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख देर से जारी की गई है. पिछले साल आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा का आयोजन किया था.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) देश भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है, वहीं, JEE Advanced परीक्षा केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन क्लियर करना होता है. हालांकि, COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण JEE एडवांस्ड 2021 में कई बदलाव किए गए हैं. 

दरअसल, COVID-19 महामारी के कारण, जेईई मेन 2020 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार, जो जेईई एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2021) के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें जेईई मेन 2021 के लिए दोबारा आवेदन किए बिना ही सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 में शामिल होने का मौका मिलेगा.

JEE Main 2021 परीक्षा 4 सत्रों में होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा  फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.

Advertisement

JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी
पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.

Featured Video Of The Day
Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता, Manipur में फिर लगा 'AFSPA'
Topics mentioned in this article