JAC Delhi Counselling 2022: JAC दिल्ली काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जेएसी दिल्ली काउंसलिंग रिजल्ट के जरिए ही उम्मीदवारों को दिल्ली के 5 संस्थानों में बीटेक और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. JAC दिल्ली काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि पहले दौर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 सितंबर को समाप्त हुई थी. इस साल उम्मीदवारों को 6, 502 बीटेक और 90 बीआर्क सीटों पर प्रवेश मिलेगा.
NEET PG 2022 Counselling: राउंड 1 चॉइस लॉकिंग आज दोपहर 3 बजे शुरू होगी, डिटेल देखें
इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (NSUT) और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) में उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा. उम्मीदवारों को जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
GATE 2023: गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का कल है आखिरी मौका, जल्दी करें
शुल्क देना होगा
चयनित उम्मीदवारों को सीट एक्सेप्ट करने का शुल्क भी देना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जेईई मेन रैंक के अनुसार आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.
CUET PG 2022 करेक्शन विंडो आज दोबारा खुली, जानें क्या कर सकेंगे एडिट और क्या नहीं