JAC Class 10th, 12th Compartment Exam 2023: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे मई महीने में जारी किए गए थे. इस साल झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.041 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे, वहीं कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 97.02 प्रतिशत रहा था. वहीं कई बच्चे बोर्ड परीक्षा में असफल रहे तो कईयों को कंपार्टमेंट लग गया. इन बच्चों का एक साल बचाने के लिए बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं रिजल्ट के बाद झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू कर दी गई है, जो आज, 5 जुलाई को समाप्त हो रही है.
JAC 10th, 12th Scrutiny: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज
इस साल झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में असफल स्टूडेंट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र जेएसी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 7 जुलाई तक किया जा सकता है.
कंपार्टमेंट एग्जाम रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के मुताबिक स्टूडेंट विलंब शुल्क का भुगतान करके 6 जुलाई से 8 जुलाई तक इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, डिटेल यहां देखें
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Jharkhand Board 10th, 12th Compartment Exam 2023
- आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाएं.
- जेएसी 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट ले लें.