INI CET Result 2021: एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

INI CET Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2021 का परिणाम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(AIIMS), नई दिल्ली द्वारा आज यानी 27 नवंबर को जारी किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
I
नई दिल्ली:

INI CET Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2021 का परिणाम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली द्वारा आज यानी 27 नवंबर को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार INI CET 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते हैं. 

INI CET एक नई प्रवेश परीक्षा है, जिसने AIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS के सभी स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की जगह ली है. INI CET 2021 प्रवेश परीक्षा 20 नवंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

INI CET Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
- इसके बाद अब रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
- अब “Academic courses” सेक्शन पर जाएं.
- इसके बाद  इस नोटिफिकेशन को सेलेक्ट करें,  “Percentile Secured by the Candidates of INI CET COURSES [MD/MS/MCh(6YRS)/DM(6YRS)/MDS] Jan-2021 Session”
- अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- INI CET 2021 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
-परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार INI CET स्कोरकार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दें कि इस साल  INI CET 2021 129 शहरों में आयोजित किया गया था. INI CET 2021 AIIIMS PG, JIPMER PG, PGIMER और NIMHANS में 815 मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (MCh) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) की सीटों के प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा | News@8