विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी

DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी
नयी दिल्‍ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन में सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, एमटीएस-लाइब्रेरी और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2016 है।

पद व योग्यता
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 02
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन,  50 फीसदी अंकों के साथ B.Lib. Sc./ B.LI.Sc, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में कोर्स
आयु की अधिकम सीमा - 35 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 2800 रुपये ग्रेड पे

एमटीएस-लाइब्रेरी- 05
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास, लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट
आयु की अधिकम सीमा - 27 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 1800 रुपये ग्रेड पे

जूनियर असिस्टेंट- 03
शैक्षणिक योग्यता-
1. 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या किसी भी विषय से ग्रेजुएट एवं
ऑफिस मैनेजमेंट/कंप्यूटर एप्लीकेशंस/सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/अकाउंट्स में कम से कम 6 माह का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
2. कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग
आयु की अधिकम सीमा - 27 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 1900 रुपये ग्रेड पे

और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार http://ipcollege.ac.in पर लॉग इन करें। उम्मीदवार अपने दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां इस पते पर भेजें -
"THE PRINCIPAL, INDRAPRASTHA COLLEGE FOR WOMEN, 31, SHAM NATH MARG, DELHI - 110054".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job For 12th Pass, Job For Graduates, Job In DU, Job In Indraprastha College For Women, MTS Job, Junior Assistant, Semi Professional Assistant Posts, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, ग्रेजुएट्स, सरकारी नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com