विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी

DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी
नयी दिल्‍ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन में सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, एमटीएस-लाइब्रेरी और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2016 है।

पद व योग्यता
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 02
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन,  50 फीसदी अंकों के साथ B.Lib. Sc./ B.LI.Sc, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में कोर्स
आयु की अधिकम सीमा - 35 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 2800 रुपये ग्रेड पे

एमटीएस-लाइब्रेरी- 05
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास, लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट
आयु की अधिकम सीमा - 27 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 1800 रुपये ग्रेड पे

जूनियर असिस्टेंट- 03
शैक्षणिक योग्यता-
1. 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या किसी भी विषय से ग्रेजुएट एवं
ऑफिस मैनेजमेंट/कंप्यूटर एप्लीकेशंस/सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/अकाउंट्स में कम से कम 6 माह का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
2. कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग
आयु की अधिकम सीमा - 27 वर्ष
वेतनमान - 5200 - 20200 रुपये + 1900 रुपये ग्रेड पे

और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार http://ipcollege.ac.in पर लॉग इन करें। उम्मीदवार अपने दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां इस पते पर भेजें -
"THE PRINCIPAL, INDRAPRASTHA COLLEGE FOR WOMEN, 31, SHAM NATH MARG, DELHI - 110054".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job For 12th Pass, Job For Graduates, Job In DU, Job In Indraprastha College For Women, MTS Job, Junior Assistant, Semi Professional Assistant Posts, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, ग्रेजुएट्स, सरकारी नौकरी