राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बिना परीक्षा दिए किया जाएगा प्रमोट

कोविड-19 के कारण चल रही स्थिति के मद्देनजर, राजस्थान में कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान में कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पदोन्नत.
नई दिल्ली:

कोविड-19 के कारण चल रही स्थिति के मद्देनजर, राजस्थान में कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "छात्र हित में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है."

लर्निंग एंगेजमेंट (SMILE) कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया इंटरफेस के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर 14 अप्रैल को कक्षा 6 और 7 के छात्रों को पदोन्नत किया जाएगा.

इससे पहले RBSE ने कक्षा 8वीं की अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा का समय बदल दिया था.  RBSE अब कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक सुबह की शिफ्ट में आयोजित करेगा. इससे पहले परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होनी थी.

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article