राजस्थान में अब 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज.
नई दिल्ली:
कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के स्कूलों, कॉलेजों को साल के अंत तक बंद रखने का फैसला किया है. यानी राज्य के सभी स्कूल अब 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
वहीं, इस महीने की शुरुआत में राज्य के गृह विभाग ने 30 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला सुनाया था. लेकिन अब हाल ही में हुई घोषणा के बाद राजस्थान में स्कूल और कॉलेज एक महीने तक और बंद रहेंगे यानी 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
इसी बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए 12वीं कक्षा के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अगले साल की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए