हरियाणा: मेडिकल कॉलेजों में आज से शुरू MBBS की कक्षाएं, जानिए डिटेल

हरियाणा में कोविड -19 के कारण लंबे समय से बंद मेडिकल कॉलेज अब 7 दिसंबर को फिर से खोले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा: मेडिकल कॉलेजों में आज से शुरू एमबीबीएस की कक्षाएं.
नई दिल्ली:

हरियाणा में कोविड -19 के कारण लंबे समय से बंद मेडिकल कॉलेज अब 7 दिसंबर को फिर से खोले जा रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय, हरियाणा ने राज्य में मेडिकल कॉलेजों को फिर से खोलने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी. 

नोटिस में बताया गया है कि छात्रों को कॉलेजों में अपनी COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी, जो कॉलेज में आने से पहले 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. नोटिस में संबंधित कॉलेजों से कहा गया है कि वे मेडिकल टेस्ट कराने में छात्रों की मदद करें. 

सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी कॉलेजों की मदद करने के लिए कहा गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एक ट्वीट के जरिए मेडिकल कॉलेज खोलने की पुष्टि की है. 

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण राज्य में सभी कॉलेज बंद हैं. हालांकि, मेडिकल कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रैक्टिकल सत्र आयोजित नहीं हो सक था. 
 

Featured Video Of The Day
Palak Tiwari की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए लोग
Topics mentioned in this article