GATE स्कोर के बिना पाएं IIT कानपुर में दाखिला, ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानुपर (IIT Kanpur) ने ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2024 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईआईटी कानपुर ने यह प्रोग्राम वर्किंग और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया है, जिसमें दाखिले के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE स्कोर के बिना पाएं IIT कानपुर में दाखिला
नई दिल्ली:

IIT Kanpur's e-Masters Degree Programmes: आईआईटी से पढ़ने की चाहत हर किसी की होती है, अगर आप भी देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानुपर (IIT Kanpur) ने ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2024 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईआईटी कानपुर ने यह प्रोग्राम वर्किंग और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया है, जिसमें दाखिले के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं है. यह मास्टर डिग्री प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का है, जो प्रोफेशनल को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में और कुशल बनाएगी. आईआईटी कानुपर ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2024 सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा का आखिरी दिन, आज है 10वीं आईटी और AI का पेपर, पास करने के लिए इतने अंक जरूरी  

 केवल सप्ताहांत में होंगी क्लासेस

यह ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम में कई सारे फ्लेक्सिबल ट्रैक मल्टी डिसिप्लिनरी मॉड्यूल शामिल हैं जो वर्तमान उद्योग विकास को दर्शाते हैं. संस्थान इसकी क्लासेस केवल सप्ताहांत में लेगा, जो लाइव और इंटरैक्टिव होंगी. कोर्स के दौरान छात्रों को आईआईटी कानपुर परिसर का दौरा करने का अवसर भी मिलेगा. यह प्रोग्राम पूरी तरह कोर्स बेस्ड होगा, जिसके लिए थीसिस की जरूरत नहीं होगी. 

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

जरूरी योग्यता 

आईआईटी कानुपर के इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए छात्र का मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री का होना जरूरी है. साथ ही दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. आईआईटी के इस कोर्स के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं है.

कैसे होगा चयन 

आईआईटी कानुपर अपने इस कोर्स में दाखिले के लिए सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन करेगा. सेलेक्शन टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. ओपन सीट के आधार पर उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश मिलेगा. 

Advertisement

NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Prashant Kishor ने ली चुटकी