IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने आईआईटी जैम रजिस्ट्रेशन के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Guwahati) गुवाहाटी 7 सितंबर 2022 से ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2023) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. जो उम्मीदवार आईआईटी जैम की परीक्षा देना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. IIT JAM 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले-पहले आईआईटी जैम के लिए आवेदन कर दें.
IIT JAM 2023: आवेदन शुल्क
बता दें कि महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और बेंचमार्क विकलांग श्रेणियों के लिए आईआईटी जैम (IIT JAM 2023) के आवेदन शुल्क एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1,250 रुपये है. वहीं अन्य के लिए आईआईटी जैम 2023 के लिए आवेदन शुल्क एक टेस्ट पेपर के लिए 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये है.
DU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
IIT JAM 2023: सिलेबस और परीक्षा का पैर्टन
आईआईटी जैम (IIT JAM 2023) पाठ्यक्रम के अनुसार, परीक्षा सात अलग-अलग विषयों- बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स स्टेटिक्स, मैथमेटिक्स और फिजिक्स के लिए आयोजित की जाएगी. आईआईटी जैम में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे - मल्टीपल क्वाइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चचन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) क्यूश्चन.
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, परीक्षा 28 अगस्त को
IIT JAM 2023: शैक्षणिक योग्यता
-आईआईटी जैम परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए या बैचलर डिग्री का फाइनल ईयर का छात्र हो.
-बिना अंक के पदोन्नत उम्मीदवारों को संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित सेमेस्टर / वर्ष में अध्ययन किए गए विषयों को बताते हुए एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
-भारतीय डिग्री वाले विदेशी नागरिक प्रवेश संस्थान की नीति के अधीन आवेदन करने के पात्र हैं.
-प्रवेश के समय, उम्मीदवारों को एक पंजीकृत चिकित्सक से शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा. उम्मीदवारों को प्रवेश संस्थान द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा शारीरिक फिटनेस परीक्षण पास करना होगा.
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइन जान लें