IIT गांधीनगर ने शुरू किया डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम, 2 सेमेस्टर थाईलैंड में होंगी क्लासेस, Apply Now

IIT Gandhinagar Admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (IIT Gandhinagar) ने थाईलैंड में एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान (AIT) के साथ मिलकर डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIT गांधीनगर ने शुरू किया डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम
नई दिल्ली:

IIT Gandhinagar Degree Master's Programme: आईआईटी से पढ़ाई की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर (IIT Gandhinagar) ने थाईलैंड में एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान (AIT) के साथ मिलकर डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम (DDMP) शुरू किया है. डीडीएमपी में डेटा साइंस और एआई, बायो-नैनो मैटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंट इंजीनियर  पर्यावरण इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सहित कई तरह के पाठ्यक्रम शामिल हैं. इस प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक छात्र 15 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट iitgn.ac.in या https://ait.ac.th पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह प्रोग्राम छात्रों को एक साथ दोनों संस्थानों से दो अलग-अलग पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल करने की अनुमति देता है.

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से, सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी

Advertisement

जरूरी योग्यता 

आईआईटी गांधीनगर के डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्र के पास चार वर्षीय बैचलर डिग्री का होना, 4.0 में से 2.75 का न्यूनतम cGPA या समकक्ष का होना जरूरी है. इसके अलावा स्टूडेंट के पास अंग्रेजी में दक्षता (AIT-EET: 6 या IELTS: 6) होना चाहिए.

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

आईआईटी गांधीनगर और एआईटी में पढ़ने का अनूठा अवसर 

इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि छात्र किसी भी संस्थान यानी आईआईटी गांधीनगर या एआईटी, थाइलैंड में अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. कोर्स के दौरान स्टूडेंट को एआईटी में 2 सेमेस्टर (1 वर्ष) और आईआईटी गांधीनगर में अतिरिक्त 2 सेमेस्टर करना होगा. इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को आईआईटी गांधीनगर और थाईलैंड में एआईटी दोनों परिसरों में पढ़ने का अनूठा अवसर मिलेगा. 

Advertisement

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे

Advertisement

प्लेसमेंट अपॉर्चुनिटी 

यह प्रोग्राम स्टूडेंट को व्यापक प्लेसमेंट अवसरों, कैरियर मेलों और एशिया भर में उद्योग के नेताओं, व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी निकायों के साथ नेटवर्किंग तक पहुंच प्रदान करता है.

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी