UCEED 2021 Result: IIT बॉम्बे ने जारी किया परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

UCEED 2021 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने UCEED 2021 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UCEED 2021 Result: IIT बॉम्बे ने जारी किया परीक्षा का परिणाम.
नई दिल्ली:

UCEED 2021 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने UCEED 2021 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 17 जनवरी को अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2021 की परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. UCEED 2021 सीट अलॉटमेंट तीन राउंड में होगी- 1 अप्रैल से, 10 मई से और 10 जून से और दो सप्लीमेंट्री राउंड - 30 जुलाई से और 18 अगस्त से होंगे.

IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में BDes कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन 13 मार्च से शुरू होगा. प्रवेश पोर्टल 31 मार्च 2021 को बंद हो जाएगी.

UCEED 2021 Result

अनंतिम रूप से अलॉटेड सीटों को वापस करने या रद्द करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है. जो उम्मीदवार 16 अगस्त को या उससे पहले अपनी BDes की सीटें वापस करते हैं या रद्द कर देते हैं उन्हें उनकी फीस वापस कर दी जाएगी.

UCEED 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर जाएं.  
- अब UCEED 2021 रिजल्ट पर क्लिक करें. 
- अब पोर्टल पर लॉग इन करें. 
- अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

इससे पहले 9 मार्च को IIT बॉम्बे ने CEED 2021 परिणाम की घोषणा की थी. यह प्रतिभागी संस्थानों में MDes कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article