IIFT MBA IB 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IIFT MBA IB 2021 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के MBA (IB) अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में चयनित क्षेत्रों में सुधार कर सकेंगे.
IIFT करेक्शन विंडो 12 फरवरी को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार आवश्यक बदलाव करने के लिए IIFT.nta.nic.in पर IIFT प्रवेश पोर्टल लॉगिन कर सकते हैं.
कोर्स में प्रवेश के इच्छुक विदेशी नागरिक अधिकारियों की वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं. विदेशी नागरिकों के लिए कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 मार्च, 2021 है.
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में श्रेणी की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता को संपादित करने में सक्षम होंगे. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन लोगों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में ‘others' का उल्लेख (specific qualification) किया था, उन्हें वापस जाना होगा और दी गई सूची में से एक विशिष्ट योग्यता का चयन करना होगा.
IIFT MBA IB application form: कैसे भरना है फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "IIFT MBA IB 2021 correction window" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एडमिशन पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 4- कैटेगरी और शैक्षणिक योग्यता के क्षेत्रों में परिवर्तन करें.
स्टेप 5- सबमिट करें पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए संपादित फॉर्म डाउनलोड करें. (यहां देखें डायरेक्ट लिंक)
IIFT उम्मीदवार 01206895200 पर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या iiftmba-ib@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.