इग्नू में OPENMAT और OPENNET कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

IGNOU OPENMAT, OPENNET : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) आज पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और मैनेजमेंट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इग्नू में OPENMAT और OPENNET कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

IGNOU OPENMAT, OPENNET Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)  आज 20 मार्च को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और मैनेजमेंट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर देगी. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन 11 अप्रैल को होने वाली OPENMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 

वहीं, इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम में जनवरी 2021 साइकल के लिए एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट OPENNET - IX के माध्यम से क्षेत्र के हिसाब से किया जाएगा. विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा.

IGNOU Entrance Tests: ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर ‘Registration for OPENMAT, Post Basic (Nursing Program) Entrance Test for January 2021' के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपनी पसंद के एग्जाम लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और अन्य जरूरी जानकारी की मदद से रजिस्टर करें. 
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अब एप्लिकेशन फीस भरें. 
- अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड  कर लें. 
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 
 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला