IGNOU Admission: कम फीस में प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या फिर रेगलुर डिग्री तो इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए Apply करें

IGNOU July 2023 Admission: बोर्ड एग्जाम में कम अंक मिले हैं या फिर कोई प्रोफेशन कोर्स के साथ बीए और एमए की रेगलुर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इग्नू से बेहतर जगह नहीं हो सकती है. इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU में 12वीं से लेकर ग्रेजुएट और पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

IGNOU July 2023 Re-Registration: बोर्ड एग्जाम में कम अंक मिले हैं या फिर कोई प्रोफेशन कोर्स के साथ बीए और एमए की रेगलुर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इग्नू से बेहतर जगह नहीं हो सकती है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जून है. इसके लिए नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं. 

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया 

IGNOU के अंडरग्रेजुएट-डिप्लोमा कोर्सेस

जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के जरिए स्टूडेंट को इग्नू के विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्रोग्रामों में दाखिला मिल सकता है. 

NEET 2023: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चाहते हैं दाखिला तो जानिए पिछले साल का नीट कट-ऑफ और स्कोर

15 जून है लास्ट डेट

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समर्थ पोर्टल पर जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया है. जुलाई 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2023 है. इग्नू पाठ्यक्रमों में पहले से नामांकित छात्र उसी यूजरनेम और पासवर्ड के साथ पंजीकरण कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

इग्नू जुलाई री-रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स

1. स्टूडेंट की स्कैन की गई फोटो

2. स्टूडेंट के सिग्नेचर

3. आयु प्रमाण पत्र 

4. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र

5. अनुभव प्रमाण पत्र 

6. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) या बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबर को देख कर हो जाएं अलर्ट, जानें सच्चाई 

Advertisement

इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन | How to Apply for IGNOU July 2023 Re-Registration

1.छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

2.होमपेज पर "IGNOU July 2023 Re-Registration"  लिंक पर क्लिक करें.

3.अपने मूल विवरण के साथ रजिस्टर कर कोर्स चुनें.

4.क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पुनः लॉगिन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र को पूरा करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जीएनओयू जुलाई 2023 पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा करें.

Featured Video Of The Day
Kundarki में Samajwadi Party की हार पर BJP पर लगे आरोप, सपा प्रत्याशी Haji Mohammad Rizwan क्या बोले