IGNOU July 2022 Admission: इग्नू जुलाई 2022 ओडीएल कोर्स के लिए एडमिशन की लास्ट डेट 30 सितंबर तक बढ़ी

IGNOU July 2022 Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र 2022  (ODL programmes) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IGNOU July 2022 Admission: इग्नू जुलाई 2022 ओडीएल कोर्स के लिए एडमिशन की लास्ट डेट 30 सितंबर तक बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July 2022 Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र 2022  (ODL programmes) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने इग्नू एडमिशन 2022 ( IGNOU admission 2022) के लिए आवेदन करने के लिए अब छात्रों को आठ और दिन का समय दिया है. जो छात्र इग्नू ( IGNOU) के ओडीएल प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 30 सितंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले इग्नू जुलाई सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2022 थी. जिन छात्रों ने अब तक इग्नू एडमिशन 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है और इग्नू से अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी करें.

IGNOU July admission 2022: अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

इग्नू ने जुलाई सत्र 2022 (ओडीएल कोर्स) के एडमिशन शुल्क के संबंध में अपने समर्थ वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक विशेष प्रवेश चक्र में एससी/ एसटी वर्ग के छात्रों को केवल एक कार्यक्रम के लिए शुल्क में छूट दी जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार द्वारा शुल्क में छूट के लिए एक से अधिक आवेदन जमा किया जाता है तो उसके सभी आवेदन को विश्वविद्यालय खारिज कर देगा. 

JMI Admission 2022: जामिया मिल्लिया में यूजी प्रवेश पर आई ये नई अपडेट, एडमिशन का पूरा शेड्यूल यहां देखें 

Advertisement

इग्नू एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे जिस कोर्स में एडमिशन चाह रहे हैं उसकी योग्यता वेबसाइट के प्रोस्पेक्टस से जांच लें. 

Advertisement

IGNOU registration form 2022: ऐसे भरें फॉर्म

1.सबसे पहले आधिकारिक इग्नू वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध “इग्नू एडमिशन 2022” लिंक पर क्लिक करें.

3.अब, छात्रों को “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब पर क्लिक करना होगा.

4.इग्नू 2022 प्रवेश पत्र में आवश्यक विवरण भरें.

5.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6. इग्नू एडमिशन फॉर्म के कुछ प्रतियां निकाल लें. 

JoSAA Counselling 2022: josaa.nic.in पर जारी हो गया राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : स्मार्ट सिटी से लेकर गांव तक ज़रा सी बारिश में बेहाल

Featured Video Of The Day
Delhi Assemby Elections: Babarpur की जनता के क्या है अहम मुद्दें? | NDTV Election Carnival