IGNOU January 2024: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. अब इग्नू के सभी ओडीएल/ ऑनलाइन मोड प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 फरवरी तक भरे जाएंगे. इग्नू ने 'एक्स' पर यह जानकारी साझा की. इग्नू ने अपने पोस्ट में कहा, 'जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी प्रोग्रामों के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है. जो भी छात्र इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इग्नू जनवरी 2024 सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, बिना विलंब शुल्क के इग्नू री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 जनवरी थी.
IGNOU में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम शुरू, एक कोर्स तीन सर्टिफिकेट, 31 जनवरी तक मौका, डिटेल यहां
इग्नू ने कहा कि अगर किसी स्टूडेंट को पोर्टल पर पंजीकरण करने में कठिनाई हो रही है तो वह अपने अकाउंट को फिर से सेट करें/ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.
JEE Main 2024 की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
इग्नू में एडमिशन के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा. होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके स्टूडेंट को अपनी बेसिक जानकारियां दर्ज करनी होगी. ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल स्टूडेंट के ऑफिशियल मेल पर प्राप्त होगा. अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग कर प्रोग्राम का चयन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से ऑनलाइन फॉर्म भरें.
प्रोग्राम का चयन करने के बाद शुल्क का भुगतान करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.