IGNOU January 2023 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी सत्र 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक है. ऐसे में जिन छात्रों ने इग्नू के विभिन्न पाठयक्रमों में दाखिले के लिए अब तक जनवरी सत्र 2023 के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फटाफट निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. उम्मीदवार इग्नू के विभिन्न ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स और ऑनलाइ प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्सों (ODL) के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन प्रोग्राम (Online Programs) के लिए आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं. इग्नू जनवरी सत्र 2023 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 फरवरी तक भरे जाएंगे.
IGNOU January 2023: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 10 फरवरी तक बढ़ाई
जनवरी सत्र के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे विश्वविद्यालय ने 1 फरवरी को बढ़ा दिया था. विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना वेबसाइट के साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी थी.
इग्नू ने ट्विट किया, सभी कार्यक्रमों के लिए "जनवरी 2023 साइकल के लिए फ्रेश एडमिशन की अंतिम तिथि (ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए) 10 फरवरी 2023 के लिए बढ़ा दी है.
IGNOU January Application Form: ऐसे भरें फॉर्म
1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
2.इसके बाद 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें.
4.लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड याद रखें.
5.अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
6.अंत में कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें