IGNOU TEE Date Sheet 2024: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा की डेटशीट जारी, ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम की परीक्षा 2 दिसंबर से 

IGNOU TEE Date Sheet 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने हाल ही में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IGNOU TEE Date Sheet 2024: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

IGNOU December TEE Exam Dates 2024: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने हाल ही में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की है. तय शेड्यूल के मुताबिक इग्नू दिसंबर टर्म-एंड परीक्षाएं संभवत: 2 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी, जो अगले साल 10 जनवरी 2025 तक चलेंगी. इग्नू टीईई दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. जो छात्र दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

इग्नू दिसंबर 2024 टीईई महत्वपूर्ण तिथियां

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म शुरू होने की तिथि : अक्टूबर, 2024 (संभावित)

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म समाप्त होने की तिथि : नवंबर, 2024 (संभावित)

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा फॉर्म समाप्त होने की तिथि (विलंब शुल्क के साथ) : नवंबर, 2024 (संभावित)

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा शुरू होने की तिथि : दिसंबर 02, 2024 (संभावित)

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा समाप्त होने की तिथि : जनवरी 10, 2024 (संभावित)

  • इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परिणाम तिथि : मार्च, 2025 का पहला सप्ताह (संभावित)

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

इग्नू दिसंबर 2024 टीईई परीक्षा फॉर्म

इग्नू दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा के लिए योग्य छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा सहित) जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. छात्र निर्देशानुसार दिसंबर टीईई परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

इग्नू जुलाई एडमिशन 2024

इग्नू ने जुलाई एडमिशन 2024 के लिए पंजीकरण की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्रामों के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 10 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. इग्नू के सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित प्रोग्रामों के लिए प्रवेश की समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में 800 मौते! | Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail
Topics mentioned in this article