IGNOU ने OPENMAT और BEd एंट्रेंस परीक्षा के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

IGNOU OPENMAT, BEd Application : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने OPENMAT और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन विंडो खोल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IGNOU ने OPENMAT और BEd एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नई दिल्ली:

IGNOU OPENMAT, BEd Application : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने OPENMAT और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन विंडो खोल दी है. विश्वविद्यालय 20 मार्च 2021 तक प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन विंडो खुला रखेगा. उम्मीदवार जनवरी 2021 सत्र के लिए OPENMAT और बीएड प्रवेश परीक्षाओं के लिए इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU OPENMAT Entrance Exam -- Application Direct Link

OPENMAT के लिए योग्यता
MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इग्नू की प्रवेश परीक्षा को OPENMAT कहा जाता है. ग्रेजुएट्स (चार्टर्ड अकाउंटेंसी / कॉस्ट अकाउंटेंसी / कंपनी सेक्रेटरी सहित) सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इग्नू OPENMAT के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.

बीएड के लिए योग्यता

बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए  विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / कॉमर्स / ह्यूमैनिटीज़ में बैचलर या मास्टर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

 IGNOU OPENMAT, BEd: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट पर जाएं. 

- इसके बाद  "REGISTER YOURSELF" टैब पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें. 

- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 

- अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. 

- IGNOU OPENMAT और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक डिटेल भरें.

- बताए गए फॉर्मेट में फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भरें. 

-एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन भरें. 

- अब फॉर्म को सबमिट कर दें.

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article