IGNOU Admission Last Date 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के जुलाई एडमिशन 2020 के लिए आवेदन विंडो कल यानी 31 दिसंबर को बंद हो जाएगी. एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.amarth पर बीए, एमए , डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले जुलाई एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी, जिसे इग्नू ने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था.
IGNOU Admissions 2020: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद ‘New Registration' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 10वीं और 12वीं की डिग्री, सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड अपलोड करें.
स्टेप 5- फीस भरकर सबमिट करें.
इसके अलावा इग्नू ने टीईई 2020 के लिए भी आवेदन की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी थी.