IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, नई तारीख जानें

IGNOU Admission 2022: इग्नू ने सभी ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा, ओडीएल प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश की समय सीमा बढ़ा दी है. एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई एडमिशन 2022 की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. पहले जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाया गया है. इग्नू ने सभी ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा, ओडीएल प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश की समय सीमा बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार इग्नू एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. इग्नू ने जुलाई सत्र के एडमिशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है. इच्छुक उम्मीदवार जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए अब 22 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.  

IGNOU Admission 2022: एडमिशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें 

इग्नू के जुलाई 2022 में एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा. जो उम्मीदवार पहले से पंजीकृत हैं, उन्हें लॉग इन करने के लिए यूजरनेम और  पासवर्ड की जरूरत होगी.

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड में टॉप करने वाले शिशिर से जानिए उनकी सफलता का मंत्र और क्रैक कीजिए Entrance Exam

Advertisement

आवेदन शुल्क

इग्नू जुलाई एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. 

Advertisement

JoSAA Counselling 2022: आईआईटी, एनआईटी जैसी दूसरी संस्थानों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

IGNOU Admission 2022: आवेदन की तरीका यहां देखें

1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

2.इसके बाद वेबपज पर नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें (यदि पहले से पंजीकृत नहीं है) अन्यथा लॉगिन करें.

3.अब यूजरनेम औप पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

4.इग्नू प्रवेश पोर्टल पर पहुंचने पर, आवेदन फॉर्म चेक करें. 

5. अब, इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन फॉर्म भरें. 

6.अब डॉक्यूमेट्स और विवरण अपलोड करें.

7. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.

8.अंत में आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें. 

CSIR NET 2022: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड मंगलवार को

Advertisement

Asia Cup 2022 के Final में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध