ICSI June 2021: सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है आवेदन का अंतिम दिन

ICSI June 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने जून 2021 सत्र के लिए सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICSI June 2021: सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई हैं.
नई दिल्ली:

ICSI June 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने जून 2021 सत्र के लिए सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है. उम्मीदवार आईसीएसआई जून 2021 सत्र के सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर रजिस्टर कर सकते हैं.

उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ICSI जून 2021 की आवेदन विंडो 25 मार्च 2021 तक खुली रहेगी. हालांकि, लेट फीस के साथ ICSI परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल है.

ICSI ने कहा, "छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र, परीक्षा का माध्यम (अंग्रेजी या हिंदी) आदि का चयन सावधानी से करें."

संस्थान उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, माध्यम और संयोजन को 10 अप्रैल से 1 मई 2021 के बीच बदलने का विकल्प भी देगा. प्रत्येक बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

 स्टेज और एप्लिकेशन फीस
- सीएस फाउंडेशन - 1,200 रुपये 
- सीएस एग्जीक्यूटिव  - 1200 प्रत्येक मोड्यूल
- सीएस प्रोफेशनल - 1200 प्रत्येक मोड्यूल

Featured Video Of The Day
Darbhanga Violence news: दरभंगा में बवाल, आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर Attack
Topics mentioned in this article