ICSE 10th Result 2022: COVID-19 के पहले से इस वर्ष का बेहतर रहा पास प्रतिशत, देखें डिटेल्स

ICSE 10th Result 2022: पिछले साल पास प्रतिशत 99.97 प्रतिशत था. बोर्ड ने 2020 और 2021 में किसी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
COVID-19 के पहले से इस वर्ष का बेहतर रहा पास प्रतिशत

ICSE 10th Result 2022: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) की कक्षा 10 की परीक्षा में कोविड-19 से पहले के वर्षों में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत रहा था. जबकि इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 99.98% रहा. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. इस वर्ष 17 जुलाई रविवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर ICSE रिजल्ट 2022 घोषित किया गया था. परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 1,25,678 लड़के और 1,05,385 लड़कियां थीं. 

ICSE 10th Result 2022 Out: कक्षा 10वीं में हरगुन कौर माथुर ने किया टॉप, लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर 

पिछले वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 प्रतिशत था. हालांकि, परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे क्योंकि महामारी को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. 2020 में भी, कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद परीक्षाओं को बीच में ही रद्द करना पड़ा था.

ICSE 10th रिजल्ट 2022 हुआ जारी, परीक्षा में 99.97% छात्र हुए पास, रैंक 1 पर 3 छात्राएं और 1 छात्र

बोर्ड ने 2020 और 2021 में किसी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की थी. 2019 में पास प्रतिशत 98.54 प्रतिशत था जबकि 2018 में यह 98.51 प्रतिशत था. बोर्ड के इतिहास में पहली बार, CISCE ने 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए परीक्षाएं दो सत्र में आयोजित कीं हैं.

NEET 2022: स्टूडेंट्स यहां देखिए UG Exam की Answer Key, Paper Review, Cut-Off, College Predictor

पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2022 में कक्षा 10 और 12 के लिए आयोजित की गई थीं. इस वर्ष फाइनल स्कोर की गणना में दोनों सेमेस्टर के अंकों को समान महत्व दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article