ICMAI CMA Foundation Result 2022: आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 31 जनवरी को सीएमए (CMA) फाउंडेशन रिजल्ट दिसंबर 2022 की घोषणा की है. आईसीएमएआई ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 2022 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने कंपनी मैनेजमेंट अकाउंटेट की परीक्षा दी है, वे अपने रिजल्ट को आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in से जांच सकते हैं. सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पहचान संख्या, एग्जाम स्टेटस और टोटल मार्क्स दिया गया है.
JKSSB CBT Exam 2023: 6 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए jkssb.nic.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड
ICMAI ने दिसंबर 2022 सत्र 21 जनवरी, 2023 के लिए सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. सीएमए फाउंडेशन के चार पेपर होते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 कुल 200 अंकों के लिए होता है.
जबकि पेपर 3 और पेपर 4 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुई थी. आईसीएमएआई ने जून सत्र के लिए सीएम फाउंडेशन परिणाम 5 अगस्त, 2022 को जारी किया था.
CMA Foundation Result December 2022: ऐसे चेक करें
1.आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
2.वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन के तहत, 'दिसंबर 2022 फाउंडेशन परीक्षा के लिए परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
3.अब चेक ऑनलाइन रिजल्ट पर क्लिक करें.
4.अब उम्मीदवार पंजीकृत पहचान संख्या दर्ज करें.
5.अब आईसीएमएआई सीएमए रिजल्ट व्यू पर क्लिक करें.
6.सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट दिसंबर 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.