CA May Exam 2021 Schedule: ICAI ने सीए मई परीक्षा की तारीखें की जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CA May Exam 2021:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए मई परीक्षा 2021 का शेड्यूल आज 19 फरवरी 2021 को जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICAI ने सीए मई परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं.
नई दिल्ली:

CA May Exam 2021 Date Sheet: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए मई परीक्षा 2021 का शेड्यूल आज 19 फरवरी 2021 को जारी कर दिया है. डेट शीट इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स दोनों के लिए जारी की गई है, जो आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org पर उपलब्ध है. परीक्षा 21 मई से शुरू होगी और 6 जून 2021 को समाप्त होगी.

परीक्षा सभी दिनों सभी पेपरों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. सिर्फ फाइनल कोर्स का पेपर 6 दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 

इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स एग्जाम- पुरानी स्कीम

- ग्रुप 1- 22 मई, 24 मई, 27 मई और 29 मई 2021

- ग्रुप 11- 31 मई, 2 जून और 4 जून 2021

इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा - नई स्कीम

- ग्रुप 1- 22 मई, 24 मई, 27 मई और 29 मई 2021

- ग्रुप 11- 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून

फाइनल कोर्स परीक्षा (पुरानी और नई स्कीम)

- ग्रुप 1- 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई

- ग्रुप 11- 30 मई, जून 1, जून 3 और 5 जून

परीक्षा के लिए आवेदन पत्र उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर 31 मार्च से 13 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध रहेंगे. उम्मीदवारों को वीज़ा या मास्टर या MAESTRO क्रेडिट / डेबिट कार्ड / रुपे कार्ड  / नेट बैंकिंग / भीम यूपीआई का उपयोग करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics
Topics mentioned in this article