ICAI CA Final Results: नवंबर सत्र के लिए सीए फाइनल रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICAI CA Final Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर सत्र के लिए सीए के परिणाम की घोषणा फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICAI CA Final Results: नवंबर सत्र के लिए सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी.
नई दिल्ली:

ICAI CA Final Results: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर सत्र के लिए सीए के परिणाम की घोषणा फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में करेगा. ICAI के अधिकारी धीरज कुमार खंडेलवाल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम 1 फरवरी 2021 को घोषित किए जाएंगे. धीरज कुमार खंडेलवाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "प्यारे छात्रों सीए के परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 1 फरवरी को सीए फाइनल परिणाम के साथ होना चाहिए."

सभी उम्मीदवार जो किसी भी सीए एग्जाम जैसे- सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में से किसी एक के लिए भी उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ICAI परीक्षा के अपने परिणाम देख सकेंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर और पिन या पंजीकरण नंबर का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. 

ICAI Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट 
ICAI CA के सभी पाठ्यक्रमों का परिणाम फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जाएं. 
- इसके बाद रिजल्ट पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें और अपना कोर्स सिलेक्ट करें. 
- अब अपना रोल नंबर 4 डिजिट पिन के साथ डालें या फिर 10 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- इसके अलावा उम्मीदवारों को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भी डालना होगा. 
- अब चेक रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
- ICAI रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद
Topics mentioned in this article