ICAI CA फाइनल नवंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा 1 से 11 नवंबर के बीच, रजिस्ट्रेशन अगले महीने से

CA Final November 2024 Exam: आईसीएआई ने सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा 1 से 11 नवंबर के बीच होगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICAI CA फाइनल नवंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

ICAI CA Final November 2024 Exam Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा (CA Final 2024) की तिथियां जारी कर दी हैं. आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षाएं 1 से 11 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. जो उम्मीदवार सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं, वे आईसीएआी की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार सीए फाइनल 2024 नवंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त को समाप्त होगी. विलंब शुल्क के आवेदन फॉर्म  जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है. वहीं आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 फॉर्म में सुधार करने के लिए एप्लिकेशन विंडो 24 से 26 अगस्त तक खुली रहेगी. 

CA Results 2024: सब्जी बेचने वाली का बेटा बना सीए, रिजल्ट सुन मां के छलक पड़े आंसू, मां-बेटे का भावुक वीडियो Viral

इंडियन सेंटर के लिए शुल्क

आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा के लिए इंडियन सेंटर सिंगल ग्रुप के लिए 1800 रुपये जबकि दोनों ग्रुप के लिए 3,300 रुपये देने होंगे. ओवरसीज सेंटर (काठमांडू और भूटान सेंटर छोड़कर) सिंगल ग्रुप के लिए यूएसडी 325, दोनों ग्रुप के लिए यूएसडी 550, वहीं काठमांडू और भूटना सेंटर वालों को सिंगल ग्रुप के लिए 2200 रुपये, दोनों ग्रुप के लिए 4,000 रुपये देने होंगे. 

Advertisement

NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए टेस्ट सिटी लिस्ट जारी, अगस्त में है परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से लिस्ट चेक करें

Advertisement

सीए फाइनल परीक्षा शेड्यूल

आईसीएआई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीए फाइनल 2024 परीक्षा दोनों समूहों (ग्रुप 1 और ग्रुप 2) के लिए 1 से 11 नवंबर के बीच होगी. ग्रुप 1 की परीक्षा 1, 3 और 5 नवंबर को जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 7, 9 और 11 नवंबर को होगी. इंटरनेशनल टेक्सेशन-असिस्मेंट टेस्ट (INTT – AT) 9 और 11 नवंबर के बीच लिया जाएगा. वहीं इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024: एमपी स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा की टाइमिंग 

सीएए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो 1 से 5 पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, पेपर 6 की परक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक, इंटरनेशनल टेक्सेशन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Constitution यात्रा और दिवस से PM Modi ने की नई शुरुआत: NDTV India Samvad में बोले Kiren Rijiju
Topics mentioned in this article