ICAI CA Final Exam Result: जानें- कब जारी होंगे परिणाम, यहां करें चेक

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, और icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे. व्यक्तिगत परिणामों के साथ, रैंक 50 तक की अखिल भारतीय मेरिट लिस्ट, उपलब्ध कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 या 2 फरवरी, 2021 को ओल्ड और नए दोनों कोर्सेज के लिए CA अंतिम नवंबर परिणाम घोषित करेगा.

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, और icai.nic.in पर  जारी किए जाएंगे.  व्यक्तिगत परिणामों के साथ, रैंक 50 तक की अखिल भारतीय मेरिट लिस्ट, उपलब्ध कराई जाएगी.

ICAI ने ईमेल के माध्यम से परिणाम भेजने की व्यवस्था की है. जो उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से अपना CA फाइनल परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर 31 जनवरी, 2021 से पंजीकरण कर सकते हैं.

किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर या पिन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा.

ICAI CA अंतिम परिणाम भी SMS के माध्यम से उपलब्ध होगा. SMS के माध्यम से परिणाम की जांच करने के लिए, पुराने कोर्सेज के उम्मीदवार "CAFNLOLD (स्पेस) 6 अंकों की फाइनल परीक्षा रोल नंबर" (उदाहरण: CAFNLOLD 000128) और नए कोर्स के उम्मीदवारों के प्रकार "CAFNLNEW (स्पेस) छह अंकों की अंतिम परीक्षा परीक्षा नंबर" (उदाहरण): CAFNLNEW 000128) और सभी मोबाइल सेवाओं के लिए संदेश 57575 पर भेजना होगा.

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है
Topics mentioned in this article