ICAI CA Exam 2020: आज होने वाला सीए फाउंडेशन पेपर 1 स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम

ICAI Postponed CA Foundation Exam Paper 1: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन एग्जामिनेशन पेपर -1 (प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग) को स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICAI CA Exam 2020: आज होने वाला सीए फाउंडेशन पेपर 1 स्थगित हो गया है.
नई दिल्ली:

ICAI Postponed CA Foundation Exam Paper 1: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन एग्जामिनेशन पेपर -1 (प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग) को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा आज यानी 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा 13 दिसंबर को होगी.

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं और अब यही एडमिट कार्ड 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए भी मान्य होंगे. बता दें कि इस परीक्षा के अलावा किसी दूसरी परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव नहीं किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  icai.org पर जाने की सलाह दी जाती है. 

इसके अलावा आईसीएआई (ICAI) ने इस महीने में होने वाले आगामी स्थानीय राज्य चुनावों के कारण केरल में परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है. केरल में कुल 15 सीए फाउंडेशन परीक्षा केंद्र बदले गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav