ICAI ने CA Inter और फाइनल परीक्षा रिजल्ट तारीख का किया ऐलान,  5 से 10 जनवरी के बीच नतीजे जारी होंगे

ICAI CA Inter, Final Result 2023: आईसीएआई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित की गईं थीं. नवंबर 2023 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2,4, 6 और 6 तारीख को हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAI ने CA Inter और फाइनल परीक्षा रिजल्ट तारीख का किया ऐलान
नई दिल्ली:

CA Inter, Final Result November 2023: सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का रिजल्ट का रिजल्ट जल्द खत्म होगा. लेटेस्ट अपडेट में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नवंबर 2023 परीक्षा के इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच घोषित करेगा. आईसीएआई ने सोशल नेटवर्किंग साइंट 'एक्स' पर इसकी जानकारी साझा की. जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. आईसीएआई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित की गईं थीं.  

संस्थान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, सीए इंटरमीडिएट और फाइनल 23 नवंबर के परीक्षा परिणाम 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आने की उम्मीद है.''

GATE 2024 एडमिट कार्ड क्या आज होगा जारी, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट और परीक्षा की तारीख 

दिसंबर में हुई थी परीक्षा

नवंबर 2023 के लिए आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 दिसंबर को हुई थी. नवंबर 2023 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 और 8 नवंबर को और 10, 13 नवंबर को आयोजित की गई थी. वहीं ग्रुप 2 के लिए , 15 और 17 नवंबर 2023 के लिए सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 1, 3, 5 और 7 नवंबर को और ग्रुप 2 के लिए 9, 11, 14 और 16 नवंबर को आयोजित की गई थी.

Advertisement

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to check ICAI CA Inter and Final 2023 Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org,caresults.icai.org, या icai.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड सहित क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • ऐसा करने के साथ रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक कर, स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. 

  • अंत में रिजल्ट को संभाल कर रखें.

CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, अपडेट यहां

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?