IBPS Clerk Prelims 2020: IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, इन नियमों का करना होगा पालन

IBPS clerk prelims 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क प्रारंभिक 2020 परीक्षा आज से शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IBPS Clerk Prelims 2020: IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

IBPS clerk prelims 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क प्रारंभिक 2020 परीक्षा आज से शुरू कर दी है. परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. IBPS क्लर्क प्रारंभिक 2020 परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा. 

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिसका आयोजन 28 फरवरी 2021 को होना है. राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क के पदों पर चयन IBPS द्वारा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के माध्यम से किया जाता है.

IBPS Clerk Prelims exam: उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन इन नियमों का करना होगा पालन

- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर अपने एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा देने की इजाज़त नहीं होगी. 

- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों में जाने की सलाह दी जाती है. 

- IBPS ने उम्मीदवारों से मास्क पहनने, दस्ताने पहनने के लिए कहा है. 

- उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतलें और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं.

- उम्मीदवारों को यह भी कहा जाता है कि वे परीक्षा के दिन अपना सामान किसी के साथ शेयर न करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. 

- सभी उम्मीदवारों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होनी चाहिए. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार