IBPS Clerk 2022 की परीक्षा होगी कल, यहां से चेक करें परीक्षा केंद्र के नियम और सारी महत्वपूर्ण जानकारी

IBPS Clerk 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल शनिवार, 8 अक्टूबर 202 को आईबीपीएस क्लर्क 2022 की मुख्य परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IBPS Clerk 2022 की परीक्षा होगी कल
नई दिल्ली:

IBPS Clerk 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) शनिवार, 8 अक्टूबर 202 को आईबीपीएस क्लर्क 2022 की मुख्य परीक्षा ( IBPS Clerk 2022 Mains Exam) का आयोजन करने जा रहा है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है, जो आईबीपीएस क्लर्क 2022 प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस क्लर्क 2022 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं और निर्देशानुसार डाउनलोड कर लें.  एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं. ध्यान रहें बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

परीक्षा पैटर्न को समझिए

आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल एंड फाइनेंस अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल एंड फाइनेंस अवेयरनेस से 50 अंकों के लिए कुल 50 प्रश्न होंगे. वहीं जनरल इंग्लिश से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न होंगे. 

IBPS PO Pre Admit Card 2022: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ibps.in से करें डाउनलोड

Advertisement

जनरल एंड फाइनेंस अवेयरनेस और जनरल इंग्लिश के प्रश्न को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 35 मिनट का समय मिलेगा. रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड  से 60 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे. वहीं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे  जाएंगे. रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा. यह पूरी परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए क्लर्क के 6000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

Advertisement

Gate 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी डिक्टिवेट, जानें क्या है अपडेट

Advertisement

IBPS Clerk 2022: परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का पालन करना होगा-

1. आईबीपीएस क्लर्क 2022 परीक्षा केंद्र पर किसी देरी और परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवार 30 मिनट पहले पहुंचें.

2. आईबीपीएस क्लर्क 2022 मेन्स एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी) लेकर जाएं. वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल और फोटो आईडी कार्ड जैसे पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट / डीएल की एक फोटोकॉपी भी लेकर जाएं. 

Advertisement

3. कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर या किसी अन्य कम्यूनिकेशन डिवाइस को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.

4.कोविड-19 नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा.

IBPS PO Recruitment 2022: पीओ की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रिश्वत जैसे हमारे सिस्‍टम का हिस्‍सा हो गया, न रिश्वत लेने वाले को डर, न देने वाले को

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article