HPBOSE 2023 हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी, रेगुलर और ओपन स्टूडेंट दे सकेंगे एग्जाम

HPBOSE 2023 Compartment Exam: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा 4 सितंबर से शुरू होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
HPBOSE 2023 Compartment Exam: हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रेगुलर और ओपन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली:

Himachal Pradesh Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2023 Dates: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट एग्जाम तिथियों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने एचपीबीओएसई रेगुलर और ओपन दोनों छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी की हैं. एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से एग्जाम की डेटशीट देख सकते हैं. एचपीबीओएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 4 सितंबर से आयोजित की जाएंगी.

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन की बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक करें आवेदन 

22 सितंबर तक परीक्षा

एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा तिथियों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 सितंबर से 13 सितंबर के बीच आयोजित करेगा. एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा  4 सितंबर से 22 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि हिमाचल बोर्ड द्वारा एचपीबीओएसई कक्षा 8वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट एग्जाम केवल राज्य ओपन स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा भी 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एचपीबीओएसई कक्षा 8वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा 4 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगी. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से हो सकते हैं शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट 

दो शिफ्ट में परीक्षा

बोर्ड द्वारा नियमित छात्रों के लिए परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी, वहीं ओपन स्कूल के छात्रों को परीक्षाएं दूसरे पाली में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है. कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और  एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षाएं एक ही दिन यानी केवल 4 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.

UPJEE Polytechnic 2023 Result: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द, जानें संभावित तिथि

Featured Video Of The Day
Parliament के गेट पर सांसद नहीं कर सकेंगे धरना, OM Birla ने जारी किए सख्त आदेश | Breaking News