HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड शुक्रवार तक जारी करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं टर्म 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसके बाद अब  कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2022) आने के इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
HPBOSE 10th Result 2022: एक दो दिन में घोषित होंगे 10वीं कक्षा के नतीजे
नई दिल्ली:

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं टर्म 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसके बाद अब  कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2022) आने के इंतजार कर रहे हैं. दरअसल कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा 18 नवंबर से 9 दिसबंर 2021 के बीच हुई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने नवंबर 20 से दिसंबर 3 तारीख तक कक्षा 10वीं के टर्म 1 की परीक्षा का आयोजन किया था.  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से मंगलवार शाम 4.30 बजे कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे. ये रिजल्ट बोर्ड ने https://hpbose.org पर जारी किए थे. 

इस दिन आएगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 10 वीं रिजल्ट शुक्रवार तक जारी किए जाने हैं. बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने करियर 360 को बताया कि "कक्षा 10वीं कक्षा 1 की परीक्षा का परिणाम दो से तीन दिनों के भीतर शुक्रवार तक घोषित कर दिया जाएगा.

10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर नतीजों को चेक कर सकेंगे. छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. एचपीबीओएसई (HPBOSE) के 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 को  https://hpbose.org  के अलावा https://results.gov.in पर भी जाकर देखा जा सकता है.

इन बोर्ड्स ने जारी किए नतीजे

इस बार सीबीएसई, काउंसिल फॉर द इंडियन एग्जामिनेशन (CISCE), जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सेमेस्टर आधार पर किया गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वहीं जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी तक 12 वीं कक्षा के नतीजे जारी किए हैं. जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा के रिजल्ट भी घोषित करने वाला है. जबकि सीबीएसई की ओर से अभी तक किसी भी कक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: Bundelkhand Express Kranti Goud के साथ NDTV की खास बातचीत