HP Board Exam 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने 5 मई को इस बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों की घोषणा की.
आधिकारिक बयान में कहा गया, "राज्य में कोविड-19 मामलों की तेज वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा रद्द की जाती हैं."
यह भी बताया गया कि राज्य में शैक्षणिक संस्थान 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सुझाए गए मानदंडों के अनुसार, कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में पदोन्नत किया जाएगा.
इससे पहले राज्य सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा को स्थगित कर दिया था. वहीं अब बैठक में सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया है, जबकि 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.