विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

साइंस से 12वीं के बाद: ये है फार्मेसी का बेस्ट कॉलेज, जानिए कैसे मिलेगा यहां दाखिला

साइंस से 12वीं के बाद: ये है फार्मेसी का बेस्ट कॉलेज, जानिए कैसे मिलेगा यहां दाखिला
सरकार द्वारा जारी टॉप फार्मेसी संस्थानों (शोध व शिक्षण) की रैंकिंग 2016 में कर्नाटक के मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मणिपाल को शीर्ष पर रखा गया है. इसके बाद यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़ और जामिया हमदर्द, नई दिल्ली का स्थान है. यहां जानते हैं कि ये संस्थान कौन-कौन से कोर्स ऑफर करता है और कैसे आप इनमें एडमिशन ले सकते हैं-  

कोर्स - बीफार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)- लेटरल एंट्री- 
- तीन वर्ष के इस कोर्स में सीधे बीफार्मा के द्वितीय वर्ष में दाखिला मिलता है 
- योग्यता - फार्मेसी में डिप्लोमा 
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर इस कोर्स में दाखिला मिलता है 
- अभी सत्र 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 मई, 2017 है. 03 अगस्त, 2017 से कोर्स शुरू होगा. 

------------ 
कोर्स - बीफार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)- चार वर्ष
योग्यता - फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश व बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट (मैथ्स/बायोटेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/बायोलॉजी) के साथ 12वीं पास 
- ऑल इंडिया मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट (MU-OET) के जरिए इस कोर्स में एडमिशन होगा.
- अभी सत्र 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 मार्च, 2017 है. 1 अगस्त, 2017 से कोर्स शुरू होगा. 
----------------------- 
कोर्स - फार्माडी (डॉक्टर ऑफ फार्मेसी)- पांच वर्ष + एक वर्ष की इंटर्नशिप
योग्यता - फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश व बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट (मैथ्स/बायोलॉजी) के साथ 12वीं पास 
या
डीफार्मा
- ऑल इंडिया मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट (MU-OET) के जरिए इस कोर्स में एडमिशन होगा.
- अभी सत्र 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 मार्च, 2017 है. 1 अगस्त, 2017 से कोर्स शुरू होगा. 
----- 

और अधिक जानकारी के लिए यहां http://manipal.edu पर लॉग इन करें. 
पता - Director, Admissions, Manipal University, Manipal - 576104, Karnataka, India
Tel: +91-92437-77733
admissions@manipal.edu

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Career In Science, Best Pharma Colleges, Manipal College Of Pharmaceutical Sciences Karnataka, Career In Pharmacy, साइंस में करियर, फार्मेसी में करियर, मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल इंसेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com