हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद से बजेंगे 'अलार्म'

हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जल्दी जगाने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से 'अलार्म' बजाने को कहा है, ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, बोर्ड के छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद से बजेंगे 'अलार्म'
नई दिल्ली:

अगले साल सीबीएसई समेत सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है. बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार  एक अनोखी पहल की शुरुआत कर रही है. इसके तहत बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से 'अलार्म' बजेंगे. ताकि छात्र मार्च में होने वाली परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें. राज्य के शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल अधिकारियों से भी कहा है कि वे माता-पिता से अपने बच्चों को सुबह 4.30 बजे जगाने के लिए कहें ताकि बच्चे सुबह-सुबह बोर्ड परीक्षा की तैयार कर सकें. 

CTET Admit Card 2022: जारी हुआ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड,  Direct Link से डाउनलोड करें

सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे पत्र में विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा  एक संयुक्त योजना बनाई जाए ताकि छात्रों को सेल्फ स्टडी के लिए कुछ अतिरिक्त घंटे मिल सकें. सेल्फ स्टडी के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त होता है. उस समय मन फ्रेश रहता है और वाहनों का शोर नहीं होता. इसके लिए हर क्लास टीचर अभिभावकों से अनुरोध करें कि वे अपने बच्चों को सुबह 4:30 बजे जगाएंगे और 5:15 बजे तक पढ़ने के लिए बैठने को कहेंगे. शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी पूछताछ करेंगे कि छात्र जागे हैं कि नहीं और पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. अगर अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं तो इसे स्कूल प्रबंधन समिति के संज्ञान में लाया जाना चाहिए.

CLAT 2023 Result: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो, परीक्षा और क्लैट फाइनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका आज से

शिक्षा विभाग ने गांवों में पंचायत सदस्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि उनके गांवों में सुबह के समय पढ़ाई का माहौल हो. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अंशज सिंह ने सभी सरकारी स्कूल के प्राचार्यों और जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, “मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से सुबह की घोषणाओं (लाउडस्पीकरों के माध्यम से) के लिए संपर्क किया जाना चाहिए ताकि छात्र उठकर पढ़ाई शुरू कर सकें. इसके साथ, प्रत्येक छात्र को अतिरिक्त दो से तीन घंटे (पढ़ाई के लिए) का समय मिलेगा.”

RRB Chandigarh Group D Result 2022: जारी हुआ आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी का रिजल्ट, सफल कैंडिडेट्स पीईटी के लिए हो जाएं तैयार

Advertisement

इस लेटर में परीक्षा की तैयारी के लिए उचित माहौल मुहैया कराना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बताया गया है. जो  समाज बच्चों की शिक्षा में सहायता प्रदान करते हैं, वे राष्ट्र की प्रगति में योगदान करते हैं. 22 दिसंबर को जारी पत्र में स्कूल के प्रधानाध्यापकों को बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए केवल 70 दिन शेष हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal में फिर चला बाबा का Bulldozer, कई इमारतों पर लगा क्रॉस | CM Yogi | Syed Suhail