Haryana Board Exams 2021: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Haryana Board Exams 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Haryana Board Exams 2021: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी शुरू.
नई दिल्ली:

Haryana Board Exams 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों को निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है. निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी.

 उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है और पहली बार 50 प्रतिशत बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे. लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article