Gujarat Board Result 2022: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट कल करेगा जारी 

Gujarat Board Class 12 Result 2022: राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट कल सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gujarat Board Result 2022: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट कल
नई दिल्ली:

Gujarat Board Class 12 Result 2022: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) गुरुवार, 12 मई को कक्षा 12वीं साइंस परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा. शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का परिणाम कल सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर जारी किया जाएगा, जहां से छात्र देख और चेक कर सकेंगे.

गुजरात बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे, यह परीक्षा 12 अप्रैल 2022 को संपन्न हुई थी. रिजल्ट जारी होने पर गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर उपलब्ध होंगे. जीएसईबी परिणाम तक पहुंचने के लिए, स्कूलों को अपने इंडेक्स नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. स्कूलों को छात्रों को अपनी मार्कशीट की डुप्लीकेट कॉपी उपलब्ध करानी होगी और इसका रिकॉर्ड भी बनाना होगा.

ये भी पढ़ेंः Gujarat Board: गुजरात बोर्ड ने जारी किया जीयूजेसीईटी आंसर-की, 30 अप्रैल तक दर्ज करें आपत्ति

Gujarat Board Class 12 Result 2022: गुजरात बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट इसी महीने होगा जारी, अधिकारी ने दी जानकारी

Gujarat Board Exams 2022: गुजरात बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?