GPSC Provisional Key 2021: प्रोविजनल की हुई जारी, जानें- कैसे करें चेक

GPSC प्रीमिल्स परीक्षा 24 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी. किसी भी आपत्ति के मामले में, उम्मीदवार 5 मार्च 2021 को या उससे पहले अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

GPSC Provisional Key 2021: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए प्रीलिम्स प्रोविजनल की जारी की है। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार gpsc.gujarat.gov.in पर जा सकते हैं और उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.

GPSC प्रीमिल्स परीक्षा 24 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी. किसी भी आपत्ति के मामले में, उम्मीदवार 5 मार्च 2021 को या उससे पहले अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं.

GPSC Provisional Key 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध समाचार और घटनाओं की सूची अनुभाग पर जाएं.

स्टेप 3-  " Provisional Key (Prelim) - 60/2019-20 - PAK-60-2019-20" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- GPSC प्रोविजनल की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (प्रोविजनल की डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video