GPAT 2021 Exam: कल होगा एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

GPAT 2021 Exam: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) कल यानी 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GPAT 2021 Exam: कल होगा एग्जाम.
नई दिल्ली:

GPAT 2021 Exam: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) कल यानी 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर GPAT 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2021) के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

GPAT 2021 एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी, जिसके लिए तीन घंटे समय मिलेगा, परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने GPAT एडमिट कार्ड पर बताई गई शिफ्ट और समय के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें.

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न?
GPAT 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों के लिए होता है. प्रत्येक सही जवाब के लिए उम्मीदवार को चार नंबर दिए जाते हैं. प्रत्येक गलत जवाब देने पर कुल अंकों में से एक अंक काट दिया जाएगा. अन-आंसर / अन-प्रूव्ड प्रश्नों को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

ये डॉक्यूमेंट्स ले जाना जरूरी
- GPAT 2021 एडमिट कार्ड अटेच फोटो और अंगूठे के निशान के साथ.
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (अंडरटेकिंग)
- एक वेलिड आईडी प्रुफ - पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, या राशन कार्ड.
- अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए कलरफुल फोटोग्राफ. 
- पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article