GATE 2024 स्कोर से पूरा होगा IIT में पढ़ने का सपना, आईआईटी मद्रास, बॉम्बे सहित इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला 

GATE 2024 Result: गेट परीक्षा पास कर छात्र आईआईटी (IIT) में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. गेट स्कोर के जरिए न सिर्फ देश के टॉप आईआईटी बल्कि एनआईटी में दाखिला मिलता है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
GATE 2024 स्कोर से पूरा होगा IIT में पढ़ने का सपना
नई दिल्ली:

GATE 2024 Scores: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc, Bangalore) शुक्रवार, 16 मार्च को गेट 2024 परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना गेट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि गेट स्कोरकार्ड 23 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा. गेट स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक के लिए वैलिड रहता है. गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग पास करने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज के मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्राम में सीधे दाखिला मिलता है. गेट क्वालीफायर शिक्षा मंत्रालय (MoE) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज ब्रांच में डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. यही नहीं गेट स्कोर के जरिए छात्र बिना स्कॉलशिप के देश के कई कॉलेजों और संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश पा सकते हैं. गेट परीक्षा पास कर छात्र आईआईटी (IIT) में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि गेट स्कोर के जरिए छात्रों को किन संस्थानों में मिलेगा दाखिला-

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला

GATE 2024 Scores: इन आईआईटी में मिलेगा एडमिशन

  • भारतीय विज्ञान संस्थान  (IISc Bangalore)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,गुवाहाटी ( IIT Guwahati)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,कानपुर (IIT Kanpur)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras)

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee)

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

बिट्स पिलानी और एनआईटी में भी

यही नहीं गेट स्कोर के जरिए छात्रों को बिट्स पिलानी, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, आईआईटी हैदराबाद, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी), एमिटी यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिबपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद और एनआईटी वारंगल के एमई और एमटेक कोर्सों में दाखिला मिलता है.

Advertisement

NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट

Featured Video Of The Day
Spotlight: Film 'महाराज' से Acting की दुनिया में कदम रखने वाले Junaid Khan से खास बातचीत |Aamir Khan