GATE 2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने का आखिरी मौका कल, इन तारीखों का रखें ध्यान

GATE 2024 Registration: गेट परीक्षा के लिए बिला विलंब शुल्क के आवेदन करने का कल आखिरी मौका है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in से फॉर्म भर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
GATE 2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने का आखिरी मौका कल
नई दिल्ली:

GATE 2024 registration without late fee: गेट परीक्षा के लिए बिला विलंब शुल्क के आवेदन करने का कल आखिरी मौका है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in पर जाएं और गेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरें. डेडलाइन के बीत जाने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन आवेदन के दौरान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. विलंब शुल्क के साथ गेट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए एप्लीकेशन विंडो 7 से 11 नवंबर तक खुली रहेगी. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को 29 सितंबर को 1,37,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसे देखते हुए संस्थान ने गेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया था. बता दें कि इस साल आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 

सरकार ने NEET और JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', इन छात्रों को मिलेगा लाभ 

गेट परीक्षा 2024 का शेड्यूल बहुत पहले जारी कर दिया गया है. जहां तक महत्वपूर्ण तारीखों की बात हैं तो गेट परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाएगा. यह परीक्षा फरवरी की 3, 4, 10 और 11 तारीख को होगी. जबकि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए गेट एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट से लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. संस्थान द्वारा रेस्पांस 13 फरवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. वहीं गेट 2024 आंसर-की 21 फरवरी को और गेट परीक्षा 2024 परिणाम 16 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

गेट के लिए एलिजिबिलटी

गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर या ह्यूमनिटिजी में बैचलर की डिग्री का होना जरूरी है. डिग्री के तीसरे वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

IIT कानपुर ने शुरू किए तीन ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

गेट परीक्षा शुल्क

गेट 2024 के लिए उम्मीदवारों को 900 से 2300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. गेट के लिए रिजर्व और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये रेगुलर रजिस्ट्रेशन शुल्क वहीं लेट फीस के साथ शुल्क 1,400 रुपये देना होगा. अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को रेगुलर फीस के तौर पर 1800 रुपये जबकि लेट फीस 2,300 रुपये देना होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Jammu Cloudburst: Doda में बादल फटने से कई घर तबाह, सामने आई भयानक तस्वीरें | Flash Flood