GATE 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, आवेदन के लिए होगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

GATE 2024 Registration: गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी के साथ इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा-

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
GATE 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

GATE 2024 Registration: गेट 2024 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु गेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुक्रवार, 29 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि विलंब शुल्क के साथ गेट के लिए फॉर्म 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों अपने कई डॉक्यूमेंट्स सहित फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करना होगा. 

IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर

गेट के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  1. डिग्री सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट या संस्थान के हेड द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट

  2. कैटेगरी सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट

  3. आईडी प्रूफ में पासपोर्ट/ पैन कार्ड / आधार कार्ड/ कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस 

  4. कैंडिडेट्स की फोटो और सिग्नेचर

गेट 2024 आवेदन शुल्क

गेट 2024 के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये देना होगा. 

GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा

गेट 2024 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for Gate 2024 

  • सबसे पहले उम्मीदवार IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

विलंब शुल्क के साथ आवेदन

विलंब शुल्क के साथ गेट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 सितंबर से 13 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के रूप में 500 रुपये अतिरिक्त देना होगा.

Advertisement

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

फरवरी में होगी परीक्षा

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाना है. परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, श्रीनगर में प्रोटेस्ट | Breaking News